अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा की लव स्टोरी (Love Story of Bollywood Actor actress)

 बॉलीवुड इंडस्ट्री में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की शानदार बॉन्डिंग के चर्चे हर तरफ होते हैं. दोनों सेलिब्रिटी कपल हैं और जब भी साथ होते हैं तो दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. मगर अर्जुन के लिए मलाइका अरोड़ा के साथ अफेयर इतना आसान नहीं था.

मलाइका पहले से शादीशुदा हैं और एक बेटे की मां भी हैं. वहीं दूसरी तरफ वे सलमान खान के घर का हिस्सा थीं. इसके अलावा अर्जुन और मलाइका की उम्र में भी काफी फासला था. मगर अर्जुन कपूर को मलाइका से बहुत प्यार था और उन्होंने सभी तरह की चुनौतियों का सामना करते हुए मलाइका को पा लिया. एक्टर के 36 वें जन्मदिन पर बता रहे हैं मलाइका संग उनकी खूबसूरत बॉन्डिंग के कुछ किस्से.

अर्जुन कपूर के बारे में कहा जाता है कि एक्टर इस रिलेशनशिप से पहले सलमान खान की बहन अर्पिता संग रिलेनश‍िप में थे. वे सलमान खान के घर भी आया-जाया करते थे. मगर बाद में अर्जुन का अर्पिता से ब्रेकअप हो गया. 

मगर अर्जुन कपूर इसके बाद भी सलमान खान की फैमिली के साथ फैमिलियर थे. अपने एक्टिंग डेब्यू और करियर के शुरुआती दौर में वे सलमान खान से एडवाइस लेते थे. इस सिलसिले में वे सलमान खान के घर विजिट करते थे. 

इसी दौरान अर्जुन और मलाइका में बॉन्डिंग बन गई. रिपोर्ट्स की मानें तो पहले अर्जुन कपूर मलाइका की गर्ल गैंग करीना और अमृता के क्लोज हुए और साथ में वेकेशन्स पर जाने लगे. इस दौरान मलाइका भी साथ में होती थीं. यहीं से दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. 

मलाइका और अरबाज के रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. मलाइका ने अरबाज का साथ छोड़ दिया और वे अपने बेटे संग अलग फ्लैट में रहने लगीं. कहा जाता है कि मलाइका और अर्जुन के रिलेशनशिप के रिश्ते को देख लोगों को शक होना शुरू हुआ. अर्जुन इस फ्लैट में मलाइका से मिलने देर रात आया करते थे.

शुरूआत में जब इस रिश्ते का सच सामने आया तो अर्जुन और मलाइका की खूब आलोचना भी हुई. दोनों की उम्र में 11 साल का फर्क है. इसे लेकर सोशल मीडिया में काफी ट्रोल भी किया गया. मगर दोनों ने सब कुछ झेलते हुए एक दूसरे के प्रति अपने आदर और प्यार के भाव को कभी कम नहीं होने दिया. 
आज कपल एक-दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. यहां तक की कोरोना काल में भी दोनों साथ में रहे और एक-दूसरे के सुख-दुख का साथी बने. अब दोनों पहले के मुकाबले अपनी रिलेशनशिप को लेकर काफी ओपन हैं. मलाइका के बेटे अरहान भी अब अर्जुन के काफी क्लोज हो गए हैं. 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ